कारोबार
जैन संघटना एवं एमजीएम हॉस्पिटल का आयोजन
रायपुर, 28 दिसंबर। भारतीय जैन संघटना जिला इकाई व्दारा भारतीय जैन संघटना एवं एमजीएम नेत्र संस्थान के संयुत तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन जैन दादाबाड़ी, एम.जी. रोड़, रायपुर में आयोजित किया गया। इस नेत्र शिविर में लगभग 270 मरीजों की आंखों की जांच की गई और लगभग 75 मरीजों में मोतियाबिंद के मरीज मिले जिनका ईलाज एमजीएम नेत्र संस्थान में किया जावेगा। निशुल्क नेत्र शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश जी मूणत थे।
इस शिविर के लाभार्थी परिवार स्व. श्री आसकरण जी बैद की पुण्य स्मृति में धर्म सहायिका श्रीमति किरण देवी एवं पुत्र विनोद बैद एवं महेन्द्र बैद थे। जिनका सम्मान मुख्य अतिथि व भारतीय जैन संघटना की जिला इकाई ने स्मृति चिन्ह देकर किया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र दफ्तरी, जिला महासचिव चित्रांक चोपड़ा, सचिव हर्षवर्धन बागमार, प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज जी लुंकड़, महासचिव विजय गंगवाल, बैभव गोलछा, लोकेश जैन, राजेन्द्र पारख, जिला इकाई के रोमिल छाजेड़, नरेन्द्र बाकलीवाल, नमन लोढ़ा, लवीश जैन, जैन दादाबाड़ी के कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली, चौबे-समता कालोनी शाखा के अध्यक्ष प्रदीप सांखला, भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय सचिव पंकज चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद लुणावत, राष्ट्रीय हैप्पी फैमिली प्रोजेट के हेड संजय सिंगी, वरिष्ठ सदस्य कन्हैयालाल जी बैद, सुरेश जी कांकरिया एवं एमजीएम नेत्र संस्थान के 14 डॉटरों की टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही।


