कारोबार

अंतरमहाविद्यालय साफ्टबॉल स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत
07-Dec-2023 2:33 PM
अंतरमहाविद्यालय साफ्टबॉल स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत

रायपुर, 7 दिसंबर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के अन्तर्गत अन्र्तमहाविद्यालयीन  साफ्टबॉल (म./पु.) प्रतियोगिता का आयोजन 5 दिसंबर को प्रात: 9 बजे,  नेताजी सुभाष महाविद्यालय, बेलभाठा, अभनपुर, जिला- रायपुर में संपन्न हुआ।  

समापन अवसर पर विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि  द्वारा पुरूस्कृत  किया। प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे। पुरूष वर्ग में विजेता टीम विप्र महावि. रायपुर एवं उपविजेता टीम नेताजी सुभाष  महावि. अभनपुर के टीम रही। महिला वर्ग में विजेता टीम विप्र महावि. रायपुर एवं  उपविजेता टीम डागा पी.जी. कन्या महावि. रायपुर की टीम रही। 

उक्त प्रतियोगिता में  महिला वर्ग में 5 महावि. की टीम एवं पुरूश वर्ग में 7 टीमों ने भाग लिया साथ ही  महिला पुरूश वर्ग में ट्रायल के लिए 40 से अधिक खिलाडिय़ों ने अपनी उपस्थिति दी। 


अन्य पोस्ट