कारोबार

भारत का प्रथम 100 प्रतिशत हॉलमार्क सिल्वर ज्वेलरी शोरूम का शुभारंभ
26-Nov-2023 2:21 PM
भारत का प्रथम 100 प्रतिशत हॉलमार्क सिल्वर ज्वेलरी शोरूम का शुभारंभ

रायपुर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर में उपभोक्ताओं को एक बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से भारत का  पहला 100त्न प्रथम हॉलमार्क सिल्वर ज्वेलरी शोरूम का भव्य शुभारंभ दिनांक 24 25 एवं 26 नवंबर से श्री शिवम के सामने, मेन रोड पंडरी में प्रारंभ होने जा रहा है जहां उपभोक्ताओं को चांदी में क्रांति के रूप में 100त्न वापसी का लाभ प्राप्त होगा।

संस्थान के संचालक श्री नमन पारेख ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संस्थान में चांदी से बने सभी आइटम आकर्षक कलात्मक डिजाइनों में उपलब्ध है जिसमें एक ग्राम बिछिया से लेकर 2 किलो तक की चांदी हॉलमार्क युक्त उपलब्ध है। चांदी के बर्तन, पायल, मूर्तियां एवं आकर्षक गिफ्ट हैंपर के साथ उपलब्ध है। हमारे शोरूम में 100 प्रतिशत हॉलमार्क चांदी के आभूषण उपलब्ध है। प्रथम ज्वेलरी शोरूम की संबंधित संस्थान सदर बाजार स्थित संभव ज्वेलर्स है।


अन्य पोस्ट