कारोबार

12 पुरस्कारों के साथ 49वें कोल इंडिया स्थापना दिवस अवार्ड्स में एसईसीएल ने लहराया परचम
06-Nov-2023 3:04 PM
12 पुरस्कारों के साथ 49वें कोल इंडिया स्थापना  दिवस अवार्ड्स में एसईसीएल ने लहराया परचम

बिलासपुर, 6 नवंबर। एसईसीएल ने बताया कि कोल इंडिया के 49वें स्थापना दिवस समारोह में एसईसीएल जोरदार प्रदर्शन करते हुए 12 अवार्ड्स जीतने में सफल रही है। कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में आयोजित कोल इंडिया के 49वें स्थापना दिवस समारोह में एसईसीएल को पर्यावरण, सीएसआर, स्वच्छता, कोयला उत्पादन, स्टार-रेटिंग जैसे विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 6 कॉर्पोरेट अवार्ड्स एवं व्यक्तिगत श्रेणी में 6 अवार्ड्स से नवाजा गया।उक्त अवार्ड्स कोलकाता में 2 सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए गए।

एसईसीएल ने बताया कि संध्या सत्र में एक भव्य समारोह में श्री एम नागाराजू, अतिरिक्त सचिव कोयला मंत्रालय,भारत सरकार,श्रीमती विस्मिता तेज, अतिरिक्त सचिव कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, एवं श्री पीएम प्रसाद कोल इंडिया चेयरमैन के करकमलों से सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा पुरस्कार ग्रहण किए गए। इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे।

एसईसीएल ने बताया कि कॉर्पोरेट अवार्ड्स श्रेणी में कंपनी को मिलने वाले पुरस्कारों में सीएसआर खर्च - प्रथम पुरस्कार, पर्यावरण प्रबंधन द्वितीय पुरस्कार, स्वच्छता पखवाड़ा द्वितीय पुरस्कार, उल्लेखनीय कोयला उत्पादन – गेवरा खदान, स्टार रेटिंग बंगवार (यूजी) खदान – प्रथम पुरस्कार एवं स्टार रेटिंग  - खैराहा (यूजी) खदान तृतीय पुरस्कार शामिल रहे।

एसईसीएल ने बताया कि इससे पहले समारोह के सुबह के सत्र में श्री एम नागाराजू, अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय भारत सरकार, श्री एके दुबे, भूतपूर्व सचिव, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार एवं भूतपूर्व कोल इंडिया चेयरमैन, सुश्री ज़ोहरा चटर्जी, कोल इंडिया की प्रथम महिला चेयरमैन, श्री पीएम प्रसाद, चेयरमैन कोल इंडिया के आतिथ्य मेंएसईसीएल के विभिन्नअधिकारी-कर्मचारियों को व्यक्तिगत श्रेणी में 6 अवार्ड्स दिए गए।


अन्य पोस्ट