कारोबार

रायपुर, बिलासपुर, बोकारो एवं रांची सर्कलों की पीएनबी विधि विभाग प्रमुख द्वारा समीक्षा
28-Oct-2023 2:49 PM
रायपुर, बिलासपुर, बोकारो एवं रांची सर्कलों  की पीएनबी विधि विभाग प्रमुख द्वारा समीक्षा

रायपुर, 28 अक्टूबर। पंजाब नेशनल बैंक जोनल ऑफिस में विधि विभाग के प्रमुख श्री ई जे जेरोम जॉन ने विधि अधिकारियों की समीक्षा बैठक की जिसमें  रायपुर, बिलासपुर, बोकारो एवं रांची सर्किल के विभिन्न विधि अधिकारियों ने भाग लिया।  आंचल प्रमुख श्री वी श्रीनिवास एवं उप आंचल प्रमुख श्री अरुण राव ने सभी अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। 

इस  अवसर पे हेड ऑफिस दिल्ली के वरिष्ठ विधि प्रबंधक  वाफी अज़ीज़ स्वाफी और जोनल शस्त्र के सहायक महाप्रबाधक   श्री इंद्रजीत कुमार मौजूद थे। लगभग 940  मामले विभिन्न न्यायालयों में लंबित है  जिसे की बैंक के 102 अधिवक्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर निपटारा किया जा रहा है। इस बैठक की परिचालन जोनल ऑफिस के  वरिष्ठ विधि प्रबंधक श्री धर्मेंद्र दास ने किया।
 


अन्य पोस्ट