कारोबार

85 हजार एसईसीएल कर्मियों को कुल 278 करोड़ बोनस
23-Oct-2023 2:21 PM
85 हजार एसईसीएल कर्मियों को कुल 278 करोड़ बोनस

बिलासपुर, 23 अक्टूबर। एसईसीएल ने बताया कि दशहरे से पहले अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। कंपनी ने प्रत्येक कर्मी को 85,000 रुपए के बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) का भुगतान किया है। कंपनी द्वारा मुख्यालय एवं विभिन्न संचालन क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों के खाते में कुल 278 करोड़ की राशि पहुंचाई गई है। 

पिछले वर्ष एसईसीएल द्वारा कर्मियों को 76,500 रुपए के बोनस का भुगतान किया गया था और इस प्रकार इस वर्ष के बोनस में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  एसईसीएल ने बताया कि वर्ष 2010 में कर्मियों को बोनस के रूप में 17,000 रुपए मिले थे और पिछले 12 वर्षों में कर्मचारियों के बोनस में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है।अगर पूरे कोल इण्डिया को देखा जाए तो यहाँ दो लाख 17 हजार 429 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस प्रकार इन कर्मचारियों के मध्य लगभग 1800 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण होगा। 


अन्य पोस्ट