कारोबार

वैध नकदी और आभूषण आवाजाही के लिए एसओपी जारी करें-पारवानी
20-Oct-2023 2:37 PM
वैध नकदी और आभूषण आवाजाही  के लिए एसओपी जारी करें-पारवानी

रायपुर, 20 अक्टूबर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया।

कैट ने बताया कि त्यौहारी और शादी के मौसम के मौक़े पर ही पांच चुनाव वाले राज्यों में नकदी, सोने और आभूषणों की आवाजाही के संबंध में व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार के मद्देनजर, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज भारत के चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर आग्रह किया है वैध नकदी और आभूषणों आदि की आवाजाही के लिए एक एसओपी का जारी किया जाना आवश्यक है।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी  एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज भारत के चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर आग्रह किया है वैध नकदी और आभूषणों आदि की आवाजाही के लिए एक एसओपी का जारी किया जाना आवश्यक है।

उन्होनें आगे कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के साथ काम करने की भी पेशकश की है। इस संबंध में कैट ने चुनाव आयोग से मिलने का समय भी माँगा है।


अन्य पोस्ट