कारोबार
रायपुर, 17 अक्टूबर। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए व उपभोक्ताओं को एक बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ओम काम्प्लेक्स फाफाडीह रेल्वे क्रॉसिंग के पास स्थित साईं टीवीएस द्वारा टीवीएस के सभी मॉडलों पर आकर्षक डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
साईं टीवीएस के संचालक श्री विकास मत्थानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आई क्यूब इलेक्ट्रिक के दो आकर्षक मॉडल बेस मॉडल एवं एस मॉडल को सभी आकर्षक कलर में उपलब्ध कराया गया है वही लोकप्रिय टीवीएस के सभी मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस सुविधा के साथ 5000 रुपए तक की बचत प्रदान की जा रही है।
आकर्षक ऑफर के माध्यम से मात्र 2999 रुपए डाउन पेमेंट पर एवं 0त्न ब्याज पर टीवीएस के सभी मॉडल उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसमें टीवीएस एक्सएल 100, स्पोर्ट, अपाचे आरआर 310, रोनिन, राइडर एवं जुपिटर मॉडल को उपलब्ध कराया जा रहा है त्योहारों को देखते हुए इन सभी मॉडलों पर भारी मांग बनी हुई है साईं टीवीएस की ब्रांच ऑफिस भाटिया पेट्रोल पंप लालपुर एवं आरंग में स्थित है जहां ग्राहकों को सेल के माध्यम से बेहतरीन सर्विस भी प्रदान की जा रही है।


