कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के 100+ सर्वाइवर्स ने बताई सफल इलाज की कहानी
16-Oct-2023 4:05 PM
बालको मेडिकल सेंटर में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के 100+ सर्वाइवर्स ने बताई सफल इलाज की कहानी

 मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सिरोही ने सराहना करते बढ़ाया हौसला  

रायपुर, 15 अक्टूबर। बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर ग्रुप समर्थ के साथ मिलकर ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर मीट का आयोजन किया गया आयोजन में लगभग 100 से ज़्यादा ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ मंजु सिंह विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग मेडिकल कॉलेज रायपुर , डॉ अंजना निगम वरिष्ठ सर्जन रायपुर ने मरीज़ों और लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को समझने और जांच कर इलाज करने की सलाह दी ।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के गान से हुई। कार्यक्रम में बिलासपुर से कैंसर सर्वाइवर्स ग्रुप की महिलाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।  कैंसर सर्वाइवर ग्रुप बिलासपुर की संस्थापक आराधना त्रिपाठी जी ने विचार और अनुभव साझा किए योगा इंस्टिट्यूट रायपुर व हीरा ग्रुप के एफ़ 95 ग्रुप से भी ट्रेनर्स ने मैडिटेशन व सर्वाइवर्स को माँसपेशियो को मज़बूत बनाने के टिप्स दिये।

कार्यक्रम में सर्वाइवर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आये मरीज़ों और सर्वाइवर्स ने भी मंच से अपने अनुभव साझा किए ।बालको मेडिकल सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भावना सिरोही ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए दूर दूर से आए हुए स्तन कैंसर के सर्वाइवर्स का धन्यवाद किया व अपने विचार साझा किए डॉ माउ राय ( क्लिनिकल डायरेक्टर व वरिष्ठ कैंसर सर्जन) ने भी कैंसर के इलाज में हुए एडवांसमेंट के बारे में बताया व कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों को का धन्यवाद किया । डॉ नूपुर प्रिया ( ब्रेस्ट कैंसर सर्जन ) ने कार्यक्रम में आये सभी सर्वाइवर्स की प्रोत्साहन की और छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से आये सर्जीवर्स का धन्यवाद किया।


अन्य पोस्ट