कारोबार

एग्रिकल्चर लाइब्रेरिज ऑफ छत्तीसगढ़ में आकांक्षा को श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय से मिली पीएचडी
16-Oct-2023 2:05 PM
एग्रिकल्चर लाइब्रेरिज ऑफ छत्तीसगढ़ में आकांक्षा को  श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय से मिली पीएचडी

रायपुर, 16 अक्टूबर। सुश्री आकांक्षा को पी.एच.डी. उपाधि श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री रविशंकर महाराज जी द्वारा प्रदान की गई है। उनका शोध का विषय एम्पेक्ट आफ ई-रिर्सोस आन द सर्विसेस आफ एग्रिकल्चर लाइब्रेरिज ऑफ छत्तीसगढ़ स्टेट:कंसोसियम फार  ई-रिर्सोस इन एग्रीकल्चर के संदर्भ में था।

 जिसमें छत्तीसगढ़ की कृषि शिक्षा एवं शोध के विकास के लिए इसको प्रभाव एवं उपयोगिता को महत्व दिया गया। सेरा के माधयम से सिंगल विन्डो द्वारा देश-विदेश के समस्त कृषि शोध संकलन शामिल हैं।


अन्य पोस्ट