कारोबार

भगवान अग्रसेन शोभायात्रा का कैट-चैम्बर द्वारा भव्य स्वागत
16-Oct-2023 2:04 PM
भगवान अग्रसेन शोभायात्रा का कैट-चैम्बर द्वारा भव्य स्वागत

रायपुर, 16 अक्टूबर।  कैट एवं चैम्बर ने भगवान अग्रसेन जी की शोभायात्रा का पुष्पहार से भव्य स्वागत सत्कार कर पूजा अर्चना किया गया। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया की कैट एवं चैम्बर ने भगवान अग्रसेन जी की शोभायात्रा का पुष्पहार से भव्य स्वागत सत्कार कर पूजा अर्चना किया गया।

कैट ने बताया कि भगवान अग्रसेन जयंती एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है जो एक महान राजा और अग्रवाल समुदाय में भगवान अग्रसेन के सम्मान में मनाया जाता है। उनकी जयंती, जिसे भगवान अग्रसेन जयंती के नाम से जाना जाता है, बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। अग्रसेन व्यापारियों के शहर अग्रोहा के एक प्रसिद्ध भारतीय राजा थे।

वह हिंदू देवता, श्री रामचन्द्र के बड़े बेटे, कुशा के वंशजों में से एक हैं। उन्हें उत्तर भारत में अग्रोहा नामक व्यापारियों के साम्राज्य की स्थापना का श्रेय दिया जाता है, और उन्हें यज्ञों में जानवरों का वध करने से इनकार करने की उनकी दयालुता के लिए जाना जाता है।


अन्य पोस्ट