कारोबार
इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा वाहन डीलर्स मीट आयोजित
09-Oct-2023 2:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 अक्टूबर। इंडियन ओवरसीज़ बैंक ने 7 अक्टूबर 23 को रायपुर में एक वाहन डीलर्स मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर क्षेत्र प्रमुख श्री ए.के. वलेचा एवं मुख्य प्रबंधक श्री आर.के. यादव एवं श्री आर. दास द्वारा की गई । विभिन्न शाखा प्रबंधकों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस डीलर्स मीट में रायपुर के सभी प्रमुख डीलर्स मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर्स, किआ मोटर्स आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस बैठक में आई.ओ.बी. ने वाहन ऋण के लिए उपलब्ध अपनी विशेष योजनाओं की जानकारी देते हुए डीलर्स के साथ चर्चा की । इस वाहन ऋण योजना में ग्राहकों के लिए आकर्षक दर उपलब्ध थी जिसकी सभी डीलर्स ने सराहना की । सभी डीलर्स ने आईओबी के साथ मिलकर काम करने के लिए अपनी सहमति दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


