कारोबार

मदरसा बोर्ड परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि बढ़ी
07-Oct-2023 2:21 PM
मदरसा बोर्ड परीक्षा फार्म  जमा करने की तिथि बढ़ी

रायपुर, 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2024 तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2024 के परीक्षा आवेदन-फार्म अब 31 अक्टूबर 2024 तक जमा होंगे। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने बताया है कि सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी गई है।  समस्त अग्रेषण केन्द्रों में सामान्य शुल्क के साथ अब परीक्षा फार्म 31 अक्टूबर तक जमा किये जा सकेंगे। रायपुर जिले हेतु उर्दू कन्या उ.मा.वि.शास्त्री बाजार रायपुर तथा नूरानी उ. मा. वि. राजातालाब रायपुर को अग्रेषण केन्द्र बनाया गया है। विलंब शुल्क 250रू. के साथ दिनांक 08 नवम्बर 2023 तथा विलंब शुल्क 500रू. के साथ 16 नवम्बर 2023 तक अग्रेषण केन्द्रों में परीक्षा फार्म जमा किये जा सकते हैं।

छ.ग.मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने बताया है कि परीक्षा फार्म वितरण एवं जमा करने हेतु प्रदेश के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र बनाये गये हैं। अग्रेषण केन्द्रों के नाम:- उर्दू कन्या उ. मा. वि., शास्त्री बाजार रायपुर, नूरानी उ. मा. वि.  राजातालाब रायपुर, शा. उ. मा. वि. तकियापारा दुर्ग,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय फरीद नगर भिलाई, शा. क. उ. मा. वि., बालोद, शा. बहु. उ. मा. वि. राजनांदगांव ,स्वामी करपात्री जी शा. उ. मा. वि. कवर्धा ,शा. कन्या हाईस्कूल, मांझापारा, कांकेर, शा. बहु. उ. मा. वि. पेण्ड्रा, शा. उ. मा. वि. महावीरगंज, शा. आ. रा. उ. मा. वि. बैकुण्ठपुर, शा. आ. बा. उ. मा. वि. सिमगा, डॉ. शो. दे. शा. उ. मा. वि., धमतरी, शा. उ. मा. वि. राजेन्द्र नगर, बिलासपुर, शा. बा. उ. मा. वि. सूरजपुर, शा. उ. मा. वि. केदारपुर, अम्बिकापुर, शा. हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ तथा शा. कन्या उ. मा. वि. मनेन्द्रगढ़ से परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र-छात्राऐं परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट