कारोबार
रायपुर, 3 अक्टूबर। श्री आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल व्यापार सहयोग केन्द्र सदस्यों की 24वीं वार्षिक साधारण सभा केन्द्र कार्याध्यक्ष पद्मश्री बंशीलाल जी राठी की अध्यक्षता में सायं 3 बजे केन्द्र कार्यालय में सम्पन्न हुई । भगवान महेश की पूजा अर्चना एवं वंदना के बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। गत वार्षिक साधारण सभा के बाद दिवंगत हुए सदस्यों को 2 मिनट की मौन श्रद्धांजली दी गई। बैठक में देश के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक सदस्यगण उपस्थित हुए।
केन्द्र अर्थमंत्री आनन्द राठी, कार्यकारी मंत्री नवलकिशोर राठी के अलावा मेनेजिंग कमेटी एवं सहायक समितियों के अनेक सदस्य उपस्थित हुए। कार्याध्यक्ष बंशीलाल राठी ने उपस्थित सभी सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए केन्द्र योजना के प्रति उनकी आस्था एवं लगन के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। योजना की सार्थकता एवं उपयुक्तता के विषय में विचार व्यक्त किये।
बढ़ती हुई महँगाई एवं व्यवसाय के नये नये अवसरों को ध्यान में रखते हुए ऋण सहायता की अधिकतम सीमा को रू. 3 लाख से बढ़ाकर रू. 5 लाख करने की घोषणा की। बढ़ती हुई बकाया राशि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए वसूली हेतु सभी से इस हेतु सहयोग करने के लिए निवेदन किया । केन्द्र मंत्री श्री कस्तुरचन्द जी बाहेती की अनुपस्थिति में श्री नवलकिशोर जी राठी ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया।
अर्थमंत्री आनन्द राठी ने वर्ष 2022-23 का आर्थिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि केन्द्र उद्देश्यों के अनुरूप कार्य कर रहा है और सफलता की सीढिय़ाँ चढते हुए अच्छी प्रगति कर रहा है। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि केन्द्र योजना की स्थापना स्व. आदित्य बाबू बिरला की स्मृति में 15 अगस्त 1999 को हुई थी।


