कारोबार

74 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविर
26-Sep-2023 2:18 PM
74 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविर

रायपुर, 26 सितंबर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिव्याँगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सशक्तिकरण बनाने हेतु देश भर में 74 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय बौद्धिक संस्थान सिकंदराबाद के अंर्तगत संचालित सीआरसी राजनांदगाँव के द्वारा शासकीय दृष्टि एवं बधिरार्थ उच्च माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना रायपुर छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा गणेश पूजा एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात् सभी अतिथियों का स्वागत सीआरसी अधिकारीयों के द्वारा करके सभी हितग्राहियों को पूर्व में की गयी सहायक उपकरण हेतु आकलन शिविर शिविर के अनुसार और दिव्याँगजनों के ज़रूरत और सभी ऐलिम्को के अनुसार दस्तावेज  का निरीक्षण करके 153 दिव्याँगजनों को लगभग 34 लाख का आई ई एल सीएसआर फंड से विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरण किया गया ।


अन्य पोस्ट