कारोबार

संरक्षा, सुरक्षा तथा बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा रेलवे
11-Sep-2023 2:16 PM
संरक्षा, सुरक्षा तथा बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा रेलवे

बिलासपुर, 11 सितंबर। यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में जहां एक ओर आधारभूत संरचना के विकास कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें है तो वहीं स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं से संबन्धित यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे है ।

कोरोनाकाल के दौरान कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन था । भारत सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी यात्री गाडिय़ों का परिचालन बंद किया गया था ताकि संक्रामण का फैलाव नहीं हो। 

इस विषम परिस्थितियों में भी भारतीय रेल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया ताकि लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके । आवश्यक वस्तुओं के परिचालन के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाई गई, ताकि लोगों को उनकी रोज़मर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं का अभाव न हो। अस्पतालों में जीवनदायनी ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाए गए । ट्रेनों के माध्यम से सम्पूर्ण देश में आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। 

इस दौरान भी लॉकडाउन की विषम परिस्थिति में बिजलीघरों के लिए कोयले का परिवहन होता रहा, ताकि घरों एवं उद्योगों में बिजली की कमी न हो । जब सब लोग कोविड से बचने अपने अपने घरों में थे इस दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनेक रेलकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए और उनमें से 200 से भी अधिक रेलकर्मियों ने अपनी जान भी गंवा दी।

अभी अभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ट्रेनों को लेकर एक आंकड़ा प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें पिछले साढ़े तीन सालों में 67000 से भी अधिक ट्रेनों को कैंसिल करने की बात कही गई है । 


अन्य पोस्ट