कारोबार
रायपुर, 9 सितंबर। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा आटोमोटिव फिटनेस सेंटर खोले जाने के पश्चात वाहनों की फिटनेस करने में ट्रक व ट्रेलर यूनियनों द्वारा लगातार आ रही शिकायतों को मध्य नजर रखते हुए चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ट्रांसपोर्ट चेम्बर ने ट्रक व ट्रेलर यूनियनों के पदाधिकारी के साथ एक टीम का गठन किया व टीम द्वारा औचक ऑटोमोटिव फिटनेस सेंटर जाकर ट्रक मालिकों व ट्रक ड्राइवर को हो रही परेशानियां के बारे में समझा।
उसके पश्चात सभी परेशानियों व विसंगतियों को विस्तृत रूप से अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। जिनमें से प्रमुख शिकायतें स्पीडोमीटर जांच, वायु प्रदूषण जांच, हॉर्न जांच, बढ़ी हुई फिटनेस की फीस एवं प्रमुख मांग सलोट अलॉटमेंट को लेकर थी।
परिवहन अधिकारी श्रीमान कीर्ति मानसिंह राठौर जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर के अधिकारी को बुलाकर तत्काल आ रही परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए व आश्वस्त किया की भविष्य में दोबारा यह समस्याएं नहीं होगी। कुछ शिकायतों का समाधान प्रशासन से विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ट्रांसपोर्ट चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमरीक सिंह, प्रदेश महामंत्री नवीन शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मनीराम वर्मा, समीर गोयल, जगदीश मित्तल, छत्तीसगढ़ ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह, ट्रक और ट्रेलर यूनियन के अध्यक्ष विक्की वालिया, विनीत तिवारी,सुरेंद्र पाल सिंह सैनी मुख्य रूप से मौजूद थे।


