कारोबार
बाल जीवन ज्योति ने मनाया शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी
08-Sep-2023 1:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल जीवन ज्योति पुरानी बस्ती रायपुर में शिक्षक दिवस एवम कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम किया गया हैं जिसमें आज हमारे बीच कमल वर्मा मैडम (उपादक्ष) एवं इंदिरा जैन मैडम( संयुक्त सचिव) जी हमारे बीच पधारे है उनके स्वागत में बाल जीवन ज्योति की अधीक्षिका स्वेता सिंह एवम समस्त कर्मचारी रहें।
और इसके साथ ही साथ शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कमल वर्मा मैडम जी एवम इंद्रा जैन मैडम के द्वारा संस्था के समस्थ मानसेवियो को भेट स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


