कारोबार
रायपुर. 8 सितंबर। रयान इंटरनेशनल स्कूल और सेंट जेवियर्स हाई स्कूल रायपुर द्वारा रयान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के कुशल मार्गदर्शन में रयान मिनिथॉन का आयोजन किया गया।
इस विशाल आयोजन में रायपुर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 3000 से अधिक उत्साही छात्रों ने भाग लिया। रयान मिनिथॉन 2023 मरीन ड्राइव से रयान स्कूल परिसर तक आयोजित किया गया था। हमारे अध्यक्ष सर डॉ. ए.एफ. पिंटो के अनुसार, मिनिथॉन युवाओं के मन में खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के लिए देश भर के सभी एथलीटों को एक श्रद्धांजलि है।
रयान मिनिथॉन को लडक़ों और लड़कियों की श्रेणी के तहत व्यक्तिगत रूप से आयु समूहों के अनुसार आवंटित समूहों में आयोजित किया गया था। मिनिथॉन की शुरुआत सुबह 7 बजे बाइबिल पाठ और विशेष प्रार्थना के साथ हुई, जिसके बाद अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस विशाल आयोजन के मुख्य अतिथि श्री पंकज शर्मा (जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष) और खेल क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति श्री देवाशीष पटेल, श्री वासुदेव पटेल, श्री पीतांबर पटेल, डॉ. राजेश जंघेल, सुश्री शालिनी यादव थे।


