कारोबार

वार्षिक आम बैठक में एनएमडीसी ने बताई उपलब्धियां और रोडमैप
08-Sep-2023 1:44 PM
वार्षिक आम बैठक में एनएमडीसी  ने बताई उपलब्धियां और रोडमैप

हैदराबाद, 8 सितंबर। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने आज अपनी 65वीं वार्षिक आम बैठक में अपने शेयरधारकों को संबोधित किया। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और सेबी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, एजीएम का आयोजन वर्चुअल मोड के माध्यम से किया गया।

श्री अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) और निदेशक (वित्त) ने बैठक की अध्यक्षता की और शेयरधारकों को संबोधित किया। कंपनी के बोर्ड सदस्य -श्री दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन); श्री वी सुरेश, निदेशक (वाणिज्यिक); श्री विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी), श्री ए एस पार्थ सारथी , कंपनी सचिव, स्वतंत्र निदेशक- श्री संजय टंडन, डॉ अनिल कांबले, श्री विशाल बब्बर, श्री संजय सिंह के साथ अपने शेयरधारकों को कंपनी की रिपोर्ट प्रस्?तुत करने के लिए एक साथ आए।

कंपनी के भीतर वित्तीय वर्ष 23 की उपलब्धियों और भविष्य के लिए तैयार किए गए रोडमैप का अवलोकन करते हुए, सीएमडी ने कहा, दुनिया विकसित हो रही है, और इसलिए जिम्मेदार खनन कंपनियों की मांगें और अपेक्षाएं भी बढ़ रही हैं।
 


अन्य पोस्ट