कारोबार

नए आईफ़ोन में USB-C​ चार्जिंग प्वाइंट का होना तय, यूरोपीय संघ के नियमों के आगे झुकी एप्पल
05-Sep-2023 1:38 PM
नए आईफ़ोन में USB-C​ चार्जिंग प्वाइंट का होना तय, यूरोपीय संघ के नियमों के आगे झुकी एप्पल

अगले मंगलवार को लॉन्च होने वाले एप्पल के नए आईफोन में USB-C चार्जिंग प्वाइंट का होना लगभग तय है.

एप्पल के फोन में फ़िलहाल ख़ास तरह का लाइटनिंग एडेप्टर इस्तेमाल होता है, जो उसके प्रतिद्वंद्वी ब्रांड के फोन से अलग होता है.

लेकिन उपभोक्ताओं का पैसा और संसाधन बचाने के लिए यूरोपीय यूनियन ने नए नियम बनाए हैं.

इसके मुताबिक़ अब फोन निर्माताओं को दिसंबर 2024 तक एक कॉमन चार्जिंग कनेक्शन को अपनाना अनिवार्य है.

नवीनतम आईपैड सहित एप्पल के अधिकतर नए उत्पाद USB-C चार्जिंग प्वांइट अपना चुके हैं, लेकिन कंपनी यूरोपीय यूनियन के नियम के ख़िलाफ़ तर्क पेश करती रही है.

सितंबर 2021 में यूरोपीय यूनियन जब यह नियम लेकर आई, तो एप्पल के एक प्रतिनिधि ने बीबीसी को बताया था कि सख़्त रेगुलेशन के कारण केवल एक ही प्रकार के कनेक्टर होंगे, जिससे इनोवेशन को प्रोत्साहित मिलने के बजाय इसका गला घोंट दिया जाएगा. इससे अंतत: यूरोप और दुनिया के उपभोक्ताओं को नुक़सान होगा. (bbc.com)
 


अन्य पोस्ट