कारोबार
रायपुर, 1 सितंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में दिनांक 01/09/2023 को JCI Raipur Maic United Carnival का आयोजन किया जा रहा हैं। जीवंत सामुदायिक जीवन नागरिकों की जिन्दगी में आनंद का संचार करता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष दिनांक 01/09/2023 को Maic United Carnivalका आयोजन किया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशलन कॉलेज में पहली JCI Raipur Maic United द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। मैक में इसे सार्वजनिक आनंदोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
इस आनंदोत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम Fun & Games ,Magic Show, Selfie Corner ,Food Stalls, Firework Show, and Standup Comedy , 360 Video भी शामिल हैैं। इस यूनाइटेड कार्निवल में लगभग 45 सें भी ज्यादा स्टॉल भी शामिल है जिसमें Food Stall, Games Zone, Selling Stall, Attraction Zone (Mehandi, tattoo, 360 degree Camera)आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। यह आयोजन शाम 4 बजे से आयोजित किया जाऐगा, जिसमें हर घंटे में एक लक्की ड्रा के माध्यम से लोगो को आकर्षक इनाम दिया जाएगा। यह आयोजन JCI Raipur Maic United के छात्र -छात्राओं के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।


