कारोबार
रायपुर, 29 अगस्त। भोजपुरी समाज ने सावन के अंतिम सोमवार में किया रुद्राभिषेक समाज के सुख समृद्धि के लिए प्रदेश अध्यक्ष मुक्तिनाथ पांडे ने अपने निवास स्थान महावीर नगर में अपनी पत्नी श्रीमती अंजू पांडे के साथ समाज की उन्नति और प्रगति, सुख समृद्धि के लिए सावन के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को रुद्राभिषेक किया और छत्तीसगढ़ राज्य में सुख शांति बनी रहे इसके लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की।
विशेष रूप से पधारे महाराज प.कृष्णकांत दुबे ने मंत्रोचार से रुद्राभिषेक के साथ वातावरण को पवित्र और सुगंधित कर दिया तत्पश्चात हवन और आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया इस रुद्राभिषेक में भोजपुरी समाज के पदाधिकारी 9 बी बी ओझा,विशाल पांडे,सुधीर राय,रविश मिश्रा,वीर बहादुर सिंह,पप्पू मिश्रा,और कई सारे सम्मानित सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार राजपुरोहित पंडित रणजीत मिश्रा ने अपने हाथों से किया और भजन गाकर आए हुए महिलाएं बच्चे और भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।


