कारोबार

दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत के अध्यक्ष बने अरविंद बडज़ात्या
29-Aug-2023 3:26 PM
दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत  के अध्यक्ष बने अरविंद बडज़ात्या

रायपुर, 29 अगस्त। रविवार, दिनांक 27 अगस्त 2023 को सन्मति नगर पुष्प प्रज्ञा सभागृह, फाफाडीह रायपुर में आयोजित दिगंबर जैन खण्डेलवाल समाज की साधारण सभा में आय-व्यय के विवरण, नवलबाई दीपचंद बडज़ात्या छात्रावास भवन के नक्शा/निर्माण की स्वीकृति के साथ-साथ आगामी कार्यकाल के लिए सहज सरल हृदय के धनी, अद्भुत क्षमतावान एवं विनम्र व्यक्तित्व के धारी अरविंद बडज़ात्या को पुन: सर्वसम्मति से श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।


अन्य पोस्ट