कारोबार
दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत के अध्यक्ष बने अरविंद बडज़ात्या
29-Aug-2023 3:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 अगस्त। रविवार, दिनांक 27 अगस्त 2023 को सन्मति नगर पुष्प प्रज्ञा सभागृह, फाफाडीह रायपुर में आयोजित दिगंबर जैन खण्डेलवाल समाज की साधारण सभा में आय-व्यय के विवरण, नवलबाई दीपचंद बडज़ात्या छात्रावास भवन के नक्शा/निर्माण की स्वीकृति के साथ-साथ आगामी कार्यकाल के लिए सहज सरल हृदय के धनी, अद्भुत क्षमतावान एवं विनम्र व्यक्तित्व के धारी अरविंद बडज़ात्या को पुन: सर्वसम्मति से श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


