कारोबार
चन्द्रयान-3 का साक्षी बना द ग्रेट इंडिया स्कूल
24-Aug-2023 4:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 अगस्त। द ग्रेट इंडिया स्कूल प्रांगण में श्रीआनंदम् थियेटर में आज चंद्रयान मिशन 3 के इसरो द्वारा सीधे प्रसारण को पर्दे पर दिखाया गया । इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे रायपुर लोकसभा के सांसद श्री सुनिल सोनी जी, के के वर्मा,, विद्यालय प्राचार्या श्रीमतो योगिता बाजपाई, एवं उनके साथी श्री संजय जोशी जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक आचार्य श्री एसपी सिंह जी ने बच्चों को इस अविश्मरणीय एवं ऐतिहासिक क्षण का महत्व बताया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की । द ग्रेट इंडिया स्कूल शहीदों को समर्पित है एवं यहाँ का हर विद्यार्थी देश प्रेम से ओतप्रोत है । देश की इस अभूतपूर्व विजय को इस प्रांगण में राष्ट्र ध्वज के साथ प्रदर्शित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


