कारोबार

मैट्स में स्वतंत्रता दिवस रंगारंग आयोजन
18-Aug-2023 2:33 PM
मैट्स में स्वतंत्रता दिवस रंगारंग आयोजन

रायपुर, 18 अगस्त।  मैट्स यूनिवर्सिटी में 77वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। यूनिवर्सिटी के रायपुर एवं आरंग कैम्पस में ध्वजारोहण के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

रायपुर कैम्पस में मैट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड ने एवं आरंग कैम्पस में कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। 

हम सभी का कर्तव्य है कि हम देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाकर समाज को ऐसी दिशा दें जिससे हमारे देश की संस्कृति की सौंधी खुशबू पूरी दुनिया में फैल सके। कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने कहा कि हमें समाज व देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने का संकल्प लेकर उस दिशा में प्रयास करते रहे।


अन्य पोस्ट