कारोबार
वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी 'विन फास्ट' का स्टॉक मार्केट वैल्युएशन ट्रेडिंग के पहले दिन 'फोर्ड' और 'जनरल मोटर्स' जैसी कंपनियों से आगे निकल गया.
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के पहले दिन 'विन फास्ट' के शेयर 37 डॉलर पर बंद हुए. हालांकि कंपनी के शेयर अभी मुनाफे की स्थिति में नहीं पहुंचे हैं.
लिस्टिंग के पहले दिन 'विन फास्ट' का मार्केट वैल्युएशन 85 अरब डॉलर पर पहुंच गया. ये बाज़ार में पहले से स्थापित 'फोर्ड' (48 अरब डॉलर) और 'जनरल मोटर्स' (46 अरब डॉलर) जैसी कंपनियों से कहीं ज़्यादा है.
तेज़ी से उभरते ईवी मार्केट में हिस्सेदारी के लिए नए खिलाड़ी के तौर पर 'विन फास्ट' की एंट्री हुई है.
लिस्टिंग से 'विन फास्ट' के चेयरमैन और फाउंडर फाम न्हाट व्युंग के नेट वर्थ में 39 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वे पहले से वियतनाम के सबसे दौलतमंद कारोबारी हैं.
नियामक एजेंसियों के पास फाइल किए गए दस्तावेज़ों से ये पता चलता है कि व्युंग के पास कंपनी की 99 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये हिस्सेदारी वियतनाम की सबसे बड़ी कंपनी विंगग्रुप जेएससी के जरिए ली गई है. चूंकि ट्रेडिंग के लिए सीमित संख्या में ही शेयर उपलब्ध थे इसलिए कंपनी की लिस्टिंग इतनी ऊंची क़ीमतों पर हुई है. (bbc.com)


