कारोबार
रायपुर, 13 अगस्त। कैट ने बताया कि कैट आपके द्वार के तहत कैट सी.जी. चैप्टर ने रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंडल कैट आपके द्वार के तहत कैट सी.जी. चैप्टर ने रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।
चर्चा के दौरान रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) के पदाधिकारियों ने बताया कि जीएसटी की नई प्रणाली के अनुपालन दिशानिर्देशों में बहुत अधिक विसंगतियां है। यह प्रत्येक व्यवसाय को विभिन्न जीएसटी दिशानिर्देशों का पालन करने और करों का भुगतान करने का आदेश देता है। आयकर में टीसीएस एवं टीडीएस में बहुत अधिक अनुपालन है। जिसकी पूर्ति करने में व्यापारियों को बहुत अधिक समय लगता है।
जिससे कि व्यापारी अपने व्यापार में पर्याप्त समय नहीं दे पाता है। श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने आगे कहा कि रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) के पदाधिकारियो से व्यापारियों को मुद्रा लोन लेने एवं कैट की सदस्यता ग्रहण करने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।


