कारोबार

मैटस विवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस
13-Aug-2023 2:55 PM
मैटस विवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय  दिवस

रायपुर, 13 अगस्त। मैटस विशवविद्यालय के मैटस स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों के लिए भाषण स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की और अपने भाषण कला का प्रदर्शन किया। 

उल्लेखनीय है कि प्रथम भारतीय विश्वविद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. एस आर रंगनाथन के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष 12 अगस्त को पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस मनाया जाता है।  पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्ममश्री डॉ. एस आर रंगनाथन के 132 वीं जयंती के अवसर पर पुस्तकालय एवं सूचना विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्म दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों सहित प्राध्यापकगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कल्पना चंद्राकर विभागाध्यक्ष मैटस स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मैट्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव गोकुल नंदा पंडा मुख्य रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट