कारोबार
आंजनेय विश्वविद्यालय के प्रयासों को सराहा
रायपुर,12अगस्त। आंजनेय विश्वविद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल,विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आंजनेय विश्वविद्यालय के उदघाटन अवसर पर कहा कि समय की मांग है कि ऐसे माहौल को बढ़ावा दिया जाए जहां नवाचार फलता-फूलता हो। विश्वविद्यालय केवल डिग्री प्राप्त करने का स्थान न बने बल्कि एक यह एक ऐसी जगह हो जहां विद्यार्थियों के सपनों को साकार किया जाए। संम्भावनाओं को साकार और भविष्य को आकार दिया जाए। विश्वविद्यालय केवल कक्षाओं और प्रयोगशालाओं का संग्रह नही होना चाहिए। इसमें दुनिया और समाज को बेहतर बनाने के लिए नए-नए रिसर्च कर सकारात्मक बदलाव के लिए प्रतिबद्धता होनी चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि आज हमारे समाने बहुत बड़ी चुनौती है। गरीब, पिछड़े और वंचित लोगों के बारे में सोचना और शासन की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचा कर उन्हे विकास के अवसर उपलब्ध कराना है। हमारे लिए अत्यन्त गर्व विषय है कि हमारा देश विश्व की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति है।
राज्यपाल श्री हरिचंदन ने विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक उत्सव ‘उड़ान‘ के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को यह ऊंची उड़ान के लिए प्रेरित करेगी । कार्यक्रम को विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह विश्वविद्यालय अपने नाम के अनुरूप विद्यार्थियों को बल, बुद्धि, ज्ञान देने के साथ-साथ देश सेवा का रास्ता भी दिखाएगा।
इस कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल, कुलपति श्री टी.रामाराव ने किया। इस अवसर पर विश्विद्यालय की पत्रिका का विमोचन श्री हरिचंदन के हाथों किया गया। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के विजेता क्रिकेट टीम को ट्राफी प्रदान की और संस्था के प्राचार्य और प्राध्यापकों को सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ उमेश मिश्रा, बी.सी जैन अन्य अधिकारी,आदी उपस्थित थे ।
उड़ान 2023’ का आगाज
संगीत व नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ आंजनेय विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘उड़ान 2023’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा लोक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई वहीं बॉलीवुड के गानों पर विद्यार्थी जमकर थिरके.



