कारोबार
40 डेवलपर्स के 200 प्रोजेक्ट्स का अभूतपूर्व संगम
रायपुर, 12 अगस्त। क्रेडाई का प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन 25 से 27 अगस्त को राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। जहां पर 40 डेवलपर्स एक ही छत के नीचे लगभग 200 प्रोजेक्ट से रूबरू करायेंगे।
जहां पर ग्राहक अपने बजट, अपनी पसंद और बेस्ट लोकेशन का प्रापर्टी खरीद सकेंगे। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन ऋभुराज अग्रवाल, संतोष लोहाणा व पंकज लाहोटी ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रापर्टी बायर्स से पिछले एक्सपो के आयोजन में लोगों का प्रतिसाद मिला।
प्रापर्टी लेने का बेहतर मौके को देखते हुए बायर्स के लिए 25 से लेकर 27 अगस्त तक नए प्रोजेक्टों के साथ इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। क्रेे डाई छत्तीसगढ़ ने इस बार प्रापर्टी एक्सपो का थीम रखा है..आ गया है मौका।
उन्होंने बताया कि क्रेडाई छत्तीसगढ़ से जुड़े सारे डेवलपर्स रेरा के सभी निर्धारित मापदंडों व नियमों का पालन करते हैं। किराये के मकान में रहने वाले लोग भी किश्तों में खरीदी कर अपना मकान का सपना पूरा कर सकते है। एक्सपो में आन स्पाट बुकिंग पर बायर्स के लिए कई अॅाफर भी होंगे।
तीनों ही दिन ड्रा निकाले जायेंगे। आखिरी दिन बंफर ड्रा निकाला जायेगा। पिछले साल ड्रा में दोपहिया, एसी, वाशिंग मशीन, होम एप्लायंसेस व अन्य उपहार दिया गया था, इस बार भी ऐसा ही कुछ रहेगा। प्रापर्टी एक्सपो 2023 में प्रापर्टी लेने वालों को फाइनेंस की सुविधा भी मिलेगी।


