कारोबार
रायपुर, 10 अगस्त। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा दिनांक 04 से 06 अगस्त, 2023 तक गुजराती समाज भवन, बनियापारा, धमतरी में आयोजित प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023में यूथ हृष्ठश्वक्र-19 (यूथ) तथा यूथ हृष्ठश्वक्र-15 (सब जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग कल सम्पन्न हुयी।
उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री राजेश शर्मा ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के संरक्षक श्री प्रकाश सिंह कछवाहा जी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल शर्मा जी ने किया तथा विशेष अतिथि श्री मदन मोहन खंडेलवाल, डा. प्रभात गुप्ता एवं श्री दिलीप लोधा जी थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री प्रदीप जोशी, सह सचिव श्री प्रेमराज जाचक, धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री पराग दोषी, सचिव श्री राजेश शर्मा, टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री विनय बैसवाडे एवं मुख्य निर्णायक श्री प्रवीण निरापुरे उपस्थित थे।


