कारोबार
रायपुर, 6 अगस्त। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में काइज़ेन टोयोटा प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर एवं उनकी टीम के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें काइज़ेन टोयोटा ने विद्यार्थियों से उनकी योग्यतानुसार चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की।
प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित विद्यार्थीयों को टोयोटा कम्पनी के अधिकारियों द्वारा कम्पनी के जॉब प्रोफाइल के संबंध में जानकारी दी गई। साक्षत्कार में बी टेक (मैकेनिकल) और बी टेक (इलेक्ट्रिकल), पॉलिटेक्निक (मैकेनिकल) और पॉलिटेक्निक (इलेक्ट्रिकल) एवं बी. कॉम, बीबीए के विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
काइज़ेन टोयोटा के अधिकारियों ने विद्यार्थीयों के तकनीकी ज्ञान पर संतोष व्यक्त करते हुए चयन प्रक्रिया पूर्ण की साथ ही विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों का भी इस प्लेसमेंट कैम्प में उल्लेखनीय सहयोग रहा।


