कारोबार

रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस स्पर्धा शुरू
21-Jul-2023 2:50 PM
रायपुर जिला मानसून लीग  टेबल टेनिस स्पर्धा शुरू

रायपुर, 21 जुलाई।  राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा 18 से 22 जुलाई तक रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023  कल से सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आरंभ हुयी।

उक्त प्रतियोगिता  के  सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की यह प्रतियोगिता सीनियर पुरुष एवं महिला एकल, यूथ बालक एवं बालिका एकल (-19), जूनियर  बालक एवं बालिका एकल (-17), सब जूनियर  बालक एवं बालिका एकल (-15), कैडेट  बालक एवं बालिका एकल (-13), होप्स  बालक एवं बालिका एकल (-11) हेतु कुल मिलाकर 12 वर्गों में आयोजित की जा रही है । प्रतियोगिता में कुल 88 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। 


अन्य पोस्ट