कारोबार
रायपुर, 3 जुलाई। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में आज इक्कीसवां स्थापना दिवस मनाया गया . इस मौके पर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित पद्मश्री डॉ अरुण दाबके ने कहा कि अध्यापन की श्रेष्ठता से ही किसी शिक्षण संस्थान की पहचान बनती है।
उन्होंने इंग्लैंड के प्रसिद्द ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ग्यारह नोबेल विजेताओं को अतिथि प्राध्यापक के रूप में आमंत्रित किया जाता है. इस प्रयोग से संस्था की पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान बनी ह।
समारोह में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की केन्द्रीय इकाई के पूर्व अध्यक्ष तथा महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी, वरिष्ठ समाजसेवी उमेश अग्रवाल, शिक्षाविद डॉ रविन्द्र अग्रवाल, पं रविशंकर शुक्ल विवि में वाणिज्य संकाय की पूर्व अधिष्ठाता डॉ मधुलिका अग्रवाल, महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव एवं एडमिनिस्ट्रेटर डॉ अमित अग्रवाल विशेष रूप में उपस्थित थे।


