कारोबार

जीएसटी सरलीकरण योगदान के लिए केन्द्रीय आयुक्त द्वारा पारवानी सम्मानित
02-Jul-2023 2:01 PM
जीएसटी सरलीकरण योगदान के लिए केन्द्रीय आयुक्त द्वारा पारवानी सम्मानित

रायपुर, 2 जुलाई।जीएसटी के 6 वर्ष पूर्ण होने पर जीएसटी विभाग द्वारा बैठक आयोजित कर जीएसटी दिवस मनाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ चेम्बर को आमंत्रित किया गया था। जीएसटी के सरलीकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर मो. अबू समा केन्द्रीय आयुक्त, जीएसटी द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी को सम्मानित किया गया।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि आज जीएसटी को लागू हुए पूरे 6 वर्ष हो चुके हैं जो वन नेशन- वन टैक्स तथा इज ऑफ डूइंग बिजनेस के ध्येय को प्राप्त करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। चेम्बर व्यापारिक हितों के लिये सदैव तत्पर रहा है और भविष्य में भी रहेगा।

जीएसटी में दिये गये योगदान के लिये मो. अबू समा केन्द्रीय आयुक्त, जीएसटी द्वारा सम्मानित किये जाने पर श्री पारवानी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, सलाहकार भरत बजाज, उपाध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी, संगठन मंत्री महेन्द्र कुमार बागरोडिय़ा, मंत्री-शंकर बजाज, अमित अग्रवाल, दिलीप इसरानी एवं सेंट्रल कमिश्नर जीएसटी मो. अबू समा सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट