कारोबार

औद्योगिक विकास के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाने में अग्रणी एएम/एनएस इंडिया
30-Jun-2023 2:20 PM
औद्योगिक विकास के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाने में अग्रणी एएम/एनएस इंडिया

    किरंदुल में लगातार जनजीवन को सुलभ बनाने विभिन्न सुविधाएं विकसित हो रही हैं   

रायपुर, 30 जून। एएम/एनएस इंडिया ने बताया कि अर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया, औद्योगिक गतिविधियों के साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन में अग्रणी है। किरंदुल स्थित एएम/एनएस इंडिया द्वारा जिले में लगातार सीएसआर के माध्यम से शहर एवं आंतरिक क्षेत्रों में जनजीवन को सुलभ बनाने हेतु विभिन्न सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

एएम/एनएस इंडिया ने बताया कि युवाओं को खेल एवं कौशल विकास के क्षेत्र में बढ़ावा देने कंपनी जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सहयोग प्रदान करती है।

एएम/एनएस इंडिया दुर्गम क्षेत्रों में आज स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में सहयोग दे रही है। वनांचलों में निवास करने वाले आदिवासी समुदायों के लिए कंपनी द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाते हैं।

एएम/एनएस इंडिया ने बताया कि बीते दिनों आंगनवाड़ी के माध्यम से किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता एवं घरेलू दौरे के दौरान 61 लाभार्थियों को सेनेटरी पैड वितरण किया गया साथ ही पीएचसी बचेली प्रसूति केंद्र में 100 सेनेटरी पैड वितरित किया गया।

एएम/एनएस इंडिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति ग्रामवासियों में जागरूकता लाने एवं उन्हें स्वस्थ रखने पालनार में सीआरपीएफ बटालियन के सहयोग से पालनार, सामेली, पोटाली, फुलपाड़ और जबेली के 500 से अधिक ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया गया। युवा विकास एवं खेल के क्षेत्र में युवाओं को कुशल बनाने एवं उनका उत्साह बढाने का प्रयास कंपनी द्वारा लगातार किया जा रहा है।

एएम/एनएस इंडिया ने बताया कि बचेली में आयोजित फ्लड लाइट दीपक कर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में एएम/एनएस इंडिया ने पुरस्कार वितरण में अपना सहयोग प्रदान कर महत्वूर्ण योगदान दिया तथा बारसूर में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित टेनिस बॉल वीर गुण्डारधुर क्रिकेट प्रतियोगिता में भी कम्पनी द्वारा पुरस्कार वितरण में सहयोग किया गया।


अन्य पोस्ट