कारोबार

कठिन समय में हम सभी व्यापारियों ने देश के लिए जो बना पड़ा वह सहयोग किया-पारवानी
29-Jun-2023 2:07 PM
कठिन समय में हम सभी व्यापारियों ने देश के  लिए जो बना पड़ा वह सहयोग किया-पारवानी

 प्रदेशभर के व्यापारी-संगठनों के साथ कैट ने राष्ट्रीय व्यापारी दिवस मनाया 

रायपुर, 29 जून। कैट ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर ने दानवीर भामाशाह की जयंती को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। सर्वप्रथम कैट के राष्ट्रीय वरष्ठि उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने दानवीर श्री भामाशाह जी तस्वीर पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।

श्री अमर पारवानी ने कहा कि हम सभी व्यापारी इस मंच पर दानवीर श्री भामाशाह की जयंती मना रहे है। पिछले तीन वर्ष पूर्व करोना काल के जिस दौर से हम सभी व्यापारी  गुजरे है, उसे भुलाना शायद मुश्किल है। उस कठिन समय में हम सभी व्यापारी ने अपने देश के लिए जो बना पड़ा वो सहयोग किया। उस समय को याद करते हुए आज मुझे हर व्यापारी मे दानवीर श्री भामाशाह नजर आता है। उन्होनें आगे कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे है।

 श्री पारवानी ने आगे कहा कि व्यापारियों को मुद्रा लोन योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए। बैक छोटे व्यापारियों को बिना गांरटी के 10 लाख रूपये तक लोन देती है।

 छोट व्यापारियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। कैट सभी व्यापारिक संगठनों से अपील करती है। कि समय-समय पर अपने संगठनों मे मुद्रा लोन का शिविर लगाना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि सभी व्यापारियो को एमएसएमई मे उद्यम आधार पंजीयन करवाना चाहिए।


अन्य पोस्ट