कारोबार

व्यवसाय वृद्धि हेतु चरामेति फाउंडेशन ने दिव्यांग पिंटूराम को दी इलेक्ट्रिक स्कूटर
27-Jun-2023 3:14 PM
व्यवसाय वृद्धि हेतु चरामेति फाउंडेशन ने दिव्यांग पिंटूराम को दी इलेक्ट्रिक स्कूटर

 बाटविया परिवार करवाएगा बेडसोल के एक मरीज का ऑपरेशन 

रायपुर, 27 जून। ग्राम बकतरा, तहसील अभनपुर निवासी करीब 90 प्रतिशत दिव्यांग श्री पिंटूराम साहू को उनके व्यवसाय में वृद्धि हेतु चरामेति फाउंडेशन द्वारा एक थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान की गई।

पिंटूराम साहू वर्तमान में चरामेति फाउंडेशन द्वारा दी गई बैटरी चलित ट्रायसायकल से अपने गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल सफारी बच्चों के खिलौने बेचने जाते हैं ने चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्कूटर से आने जाने में न केवल उन्हें आसानी होगी अपितु उनके व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी।

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि विशेष रूप से दिव्यांगों हेतु ही बनाई गई यह स्कूटर वड़ोदरा से मंगवाई गई है। इस अवसर पर बेडसोल के एक मरीज का ऑपरेशन स्वयं के खर्च पर करवाने की घोषणा श्री भीखूभाई बाटविया एवं श्री अश्विन भाई बाटविया ने की।


अन्य पोस्ट