कारोबार
रेशम को 12वीं में उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए निजी संस्था द्वारा सम्मान राशि
12-May-2023 3:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 मई। न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा कुमारी रेशम खत्री ने कक्षा 12 वीं प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्ता किया। उक्त छात्रा को बंजरंग व्यायाम शाला सत्तीबाजार के जाने माने कुश्ती पहलवान कन्हैयालाल दयाराम कसार (उस्ताद) की स्मृति में कमल कसार द्वारा 25,000/- रूपये देकर पुरस्कृत किया गया।
उक्त छात्रा को पहलवान कन्हैयालाल दयाराम कसार (उस्ताद) एवं श्रीमती मनोरमा कसार की स्मृति में 1,00,000/- (एक लाख रूपये) कमल कसार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। संस्था एवं शाला परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य के कामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


