कारोबार

कोयम्बटूर न्युवोको रेडी-मिक्स कांक्रीट संयंत्र
06-May-2023 2:02 PM
कोयम्बटूर न्युवोको रेडी-मिक्स कांक्रीट संयंत्र

कोयम्बटूर, 6 मई। न्युवोको विस्तास कार्पोरेशन लिमिटेड उत्पादन क्षमता के मामले में भारत का पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट समूह और पूर्वी भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है, जिसने आज तमिलनाडु के कोयम्बटूर में अपने नए रेडी- मिक्स कंक्रीट संयंत्र के शुभारंभ की घोषणा की।

60 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला यह संयंत्र इस क्षेत्र में सबसे बेहतर गुणवत्ता वाले कंक्रीट का भरोसेमंद स्रोत होगा, जो भवन-निर्माण परियोजनाओं के लिए आवश्यक सामग्री की जरूरत को पूरा करेगा।

यह भवन-निर्माण परियोजनाओं की कार्य-क्षमता को बेहतर बनाने, लागत को कम करने और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाएगा। कोयम्बटूर का यह नया संयंत्र, चेन्नई के बाद तमिलनाडु में न्युवोको की दूसरी इकाई है, और दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए कंपनी की रणनीति का हिस्सा है। 

यह संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस है, जो यहाँ तैयार किए जाने वाले कंक्रीट की बेहतरीन गुणवत्ता और स्थिरता के साथ-साथ तेजी से वितरण सुनिश्चित करता है।  जो दक्षिण भारत के बाजार में तेजी से विकसित हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए समय की मांग है।


अन्य पोस्ट