कारोबार
रायपुर, 4 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी, रायपुर में विगत एक अप्रैल माह से संचालित ’’मैक सॉलिटेयर’’ प्रथम बैच का समापन समारोह एवं मई माह में द्वितीय बैच का भव्य शुभारम्भ 3 मई को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल रहें।
बैच में 250 से ज्यादा महिलाओं और युवतियों ने अपना नामांकन करवाया था, जिसमें उन्हें कुकिंग, मेकअप, पैरेंटिंग, सेल्फ डिफेंस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मेंहदी, हेयर स्टाईल, जुम्बा, ब्यूटी टिप्स, साइबर क्राईम, सोशल मिडिया, ई-कार्ड मेकिंग, पर्सनॉलिटी डेव्लपमेंट सीखने को मिला।
समापन समारोह के कार्यक्रम का आरंभ श्री रामचन्द्र कृपाल भजमन के सुन्दर पारंपरिक नृत्य से हुआ। फिर बॉलीवुड संगीत में शानदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। मैक सॉलिटेयर नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर है जिसमे महिलाओं के अन्त:निहित गुणों को निखारा जाता है।
मुख्य अतिथि मिस. प्रियंका अग्रवाल ने महिलाओं व युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि -ंउचय जीवन मे मुसीबतें हजार आएगी लेकिन उसे समस्या सम-हजयकर रूकना नहीं है। उम्मीद का दामन नहीं छोडना आगे ब-सजयते रहना है।


