कारोबार

छग अंडर-14 टीम ने पहली पारी 167 रन बनाए
04-May-2023 2:52 PM
छग अंडर-14 टीम ने पहली  पारी 167 रन बनाए

रायपुर, 4 मई। सेन्टंल जोन द्वारा आयोजित राज सिंह डुंगरपुर टंॉफी 2022 1/4सेन्टंल जोन टुर्नामेन्ट1/2 का आयोजन दिनांक 03 मई 2023 से प्रारम्भ हुआ। छत्तीसगढ़ की अंडर-14 टीम का मैच दिनांक 03 मई 2023 से दिनांक 05 मई 2023 तक विक्टोरिया पार्क ग्राउंड बी, मेरठ में छत्तीसगढ़ विरूद्ध राजस्थान की टीम के मध्य खेला जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक। छत्तीसगढ़ की टीम ने पहली पारी में 167 रन 4 विकेट 61.0 ओवर में बनाए। छत्तीसगढ़ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-अमेय मोरे 69 रन, 136 बॉल, 10 चौका, 0 छक्का, नाम-वेदांष खेडिया 1/4नॉट ऑउट खेल रहे1/2 41 रन, 78 बॉल, 6 चौका, 0 छक्का, नाम-आर्यन सिंह 20 रन, 14 बॉल, 4 चौका, 0 छक्का, नाम-मौ. साहिर कुरेषी 1/4नॉट ऑउट खेल रहे1/2 1 रन, 25 बॉल, 0 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।

राजस्थान टीम की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए-नाम-आदित्य वाधवा 12.0 ओवर, 4 मैडन, 17 रन,1 विकेट, नाम-रोहित सिगर 12.0 ओवर, 4 मैडन, 23 रन, 1 विकेट, नाम-सुजल परमार 10.0 ओवर, 3 मैडन, 29 रन, 1 विकेट, नाम-षौर्य मेहरा 9.0 ओवर, 2 मैडन, 30 रन, 1 विकेट, लिए। पहली पारी 167 रन 4 विकेट 61.0 ओवर।


अन्य पोस्ट