कारोबार

रालास मोटर को मिला बेस्ट डीलर अवार्ड
30-Apr-2023 2:47 PM
रालास मोटर को मिला बेस्ट डीलर अवार्ड

रायपुर, 30 अप्रैल। महिंदा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा भुवनेश्वर (उड़ीसा) एरिया ऑफिस में क्वार्टर 04 के बेस्ट सर्विस कस्टमर संतुस्ती के लिए आयोजित कार्यक्रम में रालास मोटर्स रायपुर को बेस्ट डीलरशिप के अवार्ड से नवाजा गया।

 रालास मोटर्स के पार्टनर श्री मनीष राज सिंघानिया जी (रास्ट्रीय अध्यक्ष- फाडा ) इस उपलब्धि के लिए अपने कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें मुबारक बात देते हये कहा की आप सभी की लगन और मेहनत का ही नतीजा है की हमे ये पुरुस्कार प्राप्त हुवा अपने ग्राहकों के साथ आपके व्यवहार और उनकी वाहनों की उचित सर्विस करना व साथ साथ उनको गाडिय़ों के बारे में उचित जानकारी प्रदान करते हये उसका समय पे निदान करना ही इस पुरुस्कार का फल है।

हमारे रालास परिवार मे हर विभाग अपनी जिम्मेदारी को सही तरह से निभाता है सर्विस से सम्बन्धित हर विभाग के अपने कार्यो के उचित निष्पदान से ही ये कर पाना संभव होता है इसलिये आप सभी लोग जो इस कार्य मे अपना श्रेष्ठ दिया है उनको बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाये देता हुँ और आगे भी आप अपने कार्य मे हमेशा सफल हो।


अन्य पोस्ट