कारोबार

महेश्वरी युवा मंडल का फ्री मेगा मेडिकल कैंप
09-Apr-2023 2:56 PM
महेश्वरी युवा मंडल का फ्री मेगा मेडिकल कैंप

रायपुर, 9 अप्रैल। माहेश्वरी युवा मंडल एवं युवा मण्डल (महिला समिति) द्वारा रविवार को राज कुमार कालेज के पास महेश भवन, जीई रोड पर फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ।
युवा मंडल के अध्यक्ष निलेश मूंदड़ा ने बताया कि महेश्वरी युवा मंडल के द्वारा 9 अप्रैल रविवार को फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा। हेल्थ शिविर  प्रात: 9  बजे  शुरू हुआ। सुबह हेल्थ चेकअप कराने के लिए लोग कैंप में पहुंचे, और अपना रजिस्ट्रेशन कराकर हेल्थ चेकअप कराया।

इस मेडिकल कैंप में सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रायपुर के प्रसिद्ध वीवाय हॉस्पीटल के डॉक्टरों द्वारा दी गई। फ्री मेगा मेडिकल कैंप  में फ्री ब्लड टेस्ट (हीमोग्लोबिन), फ्री शुगर टेस्ट, एवं फ्री ईसीजी की सुविधा दी गई।  
साथ ही कैम्प में अन्य ब्लड टेस्ट्स पर 30 फीसदी छूट की सुविधा रखी गई है। इसके साथ ही सदस्यों के लिए रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया। महेश्वरी समाज के लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में महेश्वरी  युवा मंडल के वैभव नत्थानी, गौरव दम्मानी, गौरव बागड़ी, सीए अमित राठी, आशा राठी, वर्षा मूंदड़ा आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट