कारोबार

अमेजन-फ्लिपकार्ट पुतलों की देशभर के व्यापारियों ने होली जलाई-पारवानी
07-Mar-2023 2:18 PM
अमेजन-फ्लिपकार्ट पुतलों की देशभर के व्यापारियों ने होली जलाई-पारवानी

रायपुर, 7 मार्च। कैट ने बताया कि सरकार की एफडीआई नीति के निरंतर घोर उल्लंघन और अमेजऩ एवं फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी के खिलाफ अपना कड़ा विरोध और आक्रोश दर्ज कराने के लिए, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के झंडे तले व्यापारियों ने अमेजन एवं फ्लिपकार्ट के पुतलों दहन किया।

कैट के आह्वान पर देश के विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक शहरों में व्यापारिक संगठनों ने  इसी तरह के विरोध प्रदर्शन कर अमेजऩ एवं फ्लिपकार्ट के पुतलों की होली जलाई। कैट ने सरकार से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत ई-कॉमर्स नियमों को तुरंत लागू करने और एक ई-कॉमर्स नीति को तुरंत लागू करने की पुरजोर मांग की है तथा यह भी आग्रह किया है की सेबी और ट्राई की तर्ज पर ई-कॉमर्स व्यापार को रेगुलेट करने के लिए एक सशक्त नियामक प्राधिकरण का भी गठन किया जाए।

भारत में ई-कॉमर्स व्यवसाय को बेहद विषाक्त करने तथा उसके स्वरूप को विकृत करने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर और हाथों में अमेजऩ और फ्लिपकार्ट दोनों के पुतले लेकर नारेबाजी की।


अन्य पोस्ट