कारोबार

व्यास हॉलिडेज को इंडिगो ने किया पुरस्कृत
03-Mar-2023 3:20 PM
व्यास हॉलिडेज को इंडिगो  ने किया पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मार्च।
इंडिगो एयरलाइन के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं महाप्रबंधक सेल्स  विक्रांत देशमुख एवं इंडिगो छत्तीसगढ़ प्रमुख एवं मेनेजर सेल्स  अभिषेक शर्मा ने व्यास हॉलीडेज को वर्ष 2022 के लिए बेस्ट एजेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कीर्ति व्यास ने इंडिगो एयर लाइन को भारत की सबसे बढिय़ा घरेलू एयर लाइन और यात्रियों को संतुष्ट करने तथा एजेंट फ्रेंडली एयर लाइन बताया।  पिछले 10 वर्षों में रायपुर से सभी महानगरों के अलावा प्रयागराज, लखनऊ, भुबनेश्वर, गोवा, कोचीन, भोपाल एवं इंदौर के लिये उड़ान उपलब्ध कराई। इससे छत्तीसगढ़ के उत्तरोत्तर विकास संभव हुआ। 

आज इंडिगो एयर लाइन के विक्रांत अभिषेक  से रायपुर से भविष्य में शिरडी, पटना, अमृतसर एवं जयपुर के लिये नई उड़ानों के संबंध में चर्चा हुई, और दोनों ही अधिकारियों ने जल्द कुछ नई उड़ाने रायपुर से प्रारम्भ होने के संकेत दिए है।वर्तमान में रायपुर से इंडिगो की  कुल 26 उड़ाने 13 शहरों के लिए संचालित की जाती है, और छत्तीसगढ़  के एयरलाइंस बाजार पर  90 फीसदी बाजार पर इंडिगो का कब्ज़ा है।

 


अन्य पोस्ट