कारोबार

युवा-युवतियों का पार्टी में स्थान सुनिश्चित करने कांग्रेस महाअधिवेशन में हरितवाल ने नेतृत्व का जताया आभार
02-Mar-2023 2:31 PM
युवा-युवतियों का पार्टी में स्थान सुनिश्चित करने कांग्रेस महाअधिवेशन में हरितवाल ने नेतृत्व का जताया आभार

रायपुर, 2 मार्च। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि अधिवेशन के पहले दिन रायपुर में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल को को भी बोलने का अवसर लीला जिसमें उन्होंने राजनीतिक प्रस्ताव में आए युवाओं के मामले पर आभार व्यक्त किया।

सुबोध हरितवाल ने बताया कि कांग्रेस सभी की पार्टी है, सभी जाति धर्म का सम्मान करती है और आज हमने अपने पार्टी के संविधान में लिख कर साबित किया है कि सभी जाति और धर्म के नेताओं-नेत्रियों को सीडब्ल्यूसी में स्थान सुनिश्चित किया जाएगा।
सुबोध ने कहा कि राजीव गांधीजी ने 18 वर्ष के युवा-युवतियों को मतदान और चुनाव लडऩे का अधिकार दिया था, जिसका परिणाम है कि देश की हर पंचायत में युवा विराजमान है। और आज हमने सीडब्ल्यूसी में युवाओं की स्थाई जगह तय कर दी।

इससे बड़ी बात शायद किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं की होगी। उदयपुर चिंतन में हमने कहा था कि 50त्न पद 50 वर्ष उम्र से कम के युवक-युवतियों को देंगे और हमने एआईसीसी डेलीगेट की सूची में यह कर के भी दिखा दिया। एआईसीसी और पीसीसी में भी युवाओं को ऐसा स्थान सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार है।


अन्य पोस्ट