कारोबार

मैक वार्षिक खेल प्रतियोगिता में दिखा सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार
18-Feb-2023 2:24 PM
मैक वार्षिक खेल प्रतियोगिता में दिखा  सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार

रायपुर, 18 फरवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में दो दिवसीय 15/02/2023 से 16/02/2023 तक प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के तत्वाधान में सफलतापूर्वक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह 16/02/2023 को आयोजित किया गया। समापन समारोह के कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा की उपस्थिति ने सभी छात्र-छात्राओं के उत्साह का संचार कर दिया। 
श्री राजेश अग्रवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता का शुभारंभ 15/02/2023 को प्राचार्य एवं खेल इंचार्ज ऋषि दीवान, विभागाध्यक्ष्ज्ञ, प्राध्यापक के द्वारा बैलून को छोडक़र किया गया। 

इन प्रतियोगिताओं में गोलाफेंक, भाला फेंक, रस्सा खींच, शतरंज, कैरम, वॉलीबॉल, 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, स्लो बाइक रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र अपनी प्रतिभागिता दर्शाई।

 


अन्य पोस्ट