कारोबार

सुयश हॉस्पिटल में बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन
17-Feb-2023 3:47 PM
सुयश हॉस्पिटल में बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन

रायपुर, 17 फरवरी। रायपुर स्तित सुयश हॉस्पिटल,ऑपरेशन स्माइल एवं इंगा हेल्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में 26 मार्च से 31 मार्च 2023 को नि:शुल्क कटे होंठ व कटे तालु का ऑपरेशन का आयोजन किया जा रहा है।

 हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स डॉ नितिन गोयल, डॉ मनोज लाहोटी एवं डॉ विवेक केशरवानी जी द्वारा ये जानकारी दी गयी की सुयश हॉस्पिटल अपने सामाजिक द्वायित्व का निर्वाहन करते हुए 2018 से निरंतर इस प्रकार के ऑपरेशन का सफलतापूर्वक आयोजन करता आ रहा है। 
मुख्य अस्पताल प्रबंधक शिजु सेबेस्टियन द्वारा बताया गया की इस वर्ष लगभग 150 बच्चों की संपूर्ण जांच एवं 50 से 60 बच्चो का सर्जरी करने का लक्ष्य रखा गया है, इस शिविर में भारत एवं रूस के प्रशिक्षित चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे तथा संपूर्ण इलाज का खर्च, आने जाने का खर्च,रहने खाने का खर्च संस्था द्वारा प्रदान किया जायेगा। 

चेंबर ने केन्द्रीय वित्तमंत्री को जीएसटी सरलीकरण के संबंध में भेजा सुझाव 
रायपुर, 17 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि 18 फरवरी 2023 को होने वाली

49वें जीएसटी काउंसिलिंग की बैठक में सुझाव देने हेतु चेंबर भवन में विभिन्न व्यापारिक- औद्योगिक संगठनो एवं पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई थी । 

इसी तारतम्य में आज चेम्बर द्वारा  जीएसटी सरलीकरण हेतु सुझाव के सम्बंध में माननीया केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को जीएसटी सरलीकरण के संबंध में सुझाव भेजा गया।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी जी ने बताया कि 18 फरवरी 2023 को होने वाली 49वें जीएसटी काउन्सिल की बैठक में जीएसटी सरलीकरण हेतु सुझाव देने तथा प्रदेश के व्यापारियों में जीएसटी को लेकर आ रही कानूनी और तकनीकी परेशानियों के सम्बंध में चेंबर भवन में

विभिन्न व्यापारिक-औद्योगिक संगठनो एवं पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी जिसमे जीएसटी सरलीकरण को लेकर विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए ।

कुछ व्यापारियों ने जीएसटी के जटिल प्रारूप को ही निरस्त करने की मांग की तथा जीएसटी के कारण व्यापार में बढ़ रहे लेखांकन खर्च सम्बन्धी परेशानियों को भी सामने रखा जिसे प्रमुख रूप से चेंबर ने सुझावों में सूचीबद्ध किया।
प्रमुख सुझाव-विक्रेता पर ही कार्यवाही की जानी चाहिए, त्ब्डसंबधित प्रावधान, इनपुट टैक्स क्रेडिट जीएसटीआर 2बी के आधार मान्य होने। 
 


अन्य पोस्ट